हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में हमारे विद्यालय सेंट मेरीज़ कॉन्वेंट इंटरकॉलेज में हिंदी दिवस मनाया गया। कक्षा नौ - ब की छात्राओं ने प्रार्थना सभाका आयोजन किया ।छात्राओं ने अपने भाषण तथा कविता के द्वारा हिंदी केसम्मान को बढ़ाया, मैम आशा ने अपने भाषण के द्वारा हिंदी भाषा के महत्त्वको समझाया उसी कड़ी में, मैम प्रत्यांशी ने अपनी कविता के द्वारा हिंदी भाषाके मान को बढ़ाया।