Event Date: 16-Sep-2025
Updated On: 16-Sep-2025
Total Photo(s): 21
Description: 16.09.2025, हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में हमारे विद्यालय सेंट मेरीज़ कॉन्वेंट इंटर कॉलेज में हिंदी दिवस मनाया गया। कक्षा नौ - ब की छात्राओं ने प्रार्थना सभा का आयोजन किया ।छात्राओं ने अपने भाषण तथा कविता के द्वारा हिंदी के सम्मान को बढ़ाया, मैम आशा ने अपने भाषण के द्वारा हिदी भाषा के महत्त्व को समझाया उसी कड़ी में, मैम प्रत्याशी ने अपनी कविता के द्वारा हिंदी भाषा के मान को बढ़ाया।