Photo Gallery

LONG ASSEMBLY BY CLASS 3
  • Event Date: 09-Oct-2025
  • Updated On: 09-Oct-2025
  • Total Photo(s): 44
  • << Change Album
Description:
आशादीप जूनियर हाई स्कूल क्लास 3
  
आज हमारे आशादीप स्कूल के कक्षा 3 द्वारा दीर्घकालीन प्रार्थना सभा प्रस्तुत किया गया जिसका विषय था वन संरक्षण। जिसमें यह संदेश था कि हम वृक्षों को कैसे बचा सकते हैं क्योंकि, वृक्ष बहुत ही महत्वपूर्ण है। विभिन्न प्रकार की वस्तु में खाद्य पदार्थ और ऑक्सीजन प्राप्त करने का साधन है इसलिए हमें वनों की कटाई करने से रोकना चाहिए क्योंकि यह जीवन का स्रोत है ।असेंबली की शुरुआत ग्रंथों को पढ़कर की गई इसके बाद एक प्रार्थना, लघु नाटिका तथा नित्य एवं कविता के माध्यम से बच्चों को सिखाया गया कि, हमें वन संरक्षण करना चाहिए तथा वनों को लगाना चाहिए।
© 2019 St. Mary’s Convent Inter College, Prayagraj. All Rights Reserved. Designed & Maintained by: